Pranjal Dahiya: गाने के जरिए प्रांजल दहिया ने बताई अपने दिल की बात, सुनकर लोगों को भी आया तरस!
Apr 07, 2023, 17:07 PM IST
Pranjal Dahiya New Reels: हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर प्रांजल दहिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह गाने के जरिए अपने दिल की बात बता रही है. प्रांजल दहिया ने 'सात समंदर' गाने पर वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. प्रांजल दहिया कई हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी है. इंस्टाग्राम पर प्रांजल दहिया के 3.3M followers हैं.