Pranjal Dahiya: प्रांजल दहिया ने सिर पर दुपट्टा रख जीता दिल, हरियाणवी गाने `छलिया` पर दिखाई अदाएं
Mar 22, 2023, 15:49 PM IST
Masoom Sharma Song Challiya: हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में वे अपने सिर पर दुपट्टा रख कर रील वीडियो बना रही हैं. प्रांजल ने मासूम शर्मा के गाने छलिया पर रील बनाया है. प्रांजल का दुपट्टा सिर रखना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर प्रांजल का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो