Prashant Kishor: `नीतीश कुमार को बना देना चाहिए Fevicol का Brand Ambassador`

Sep 12, 2022, 11:26 AM IST

Prashant Kishor on Nitish Kumar: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर नेताओं पर कताक्ष के लिए जाने जाते हैं और खास कर वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमेशा हमला करते रहते हैं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम लोग एक नारा सुनते आए हैं कि 'फेविकोल का जोड़ है, टूटेगा नहीं' प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में तो हम लोगों ने कई तरह के जोड़ों को बनते और बिगड़ते हुए देखा है और यह भी देखा है कि कैसे नीतीश भाजपा के साथ भी थे तो सीएम थे और राजद के साथ भी हुए तो सीएम का चेहरा वहीं बने, मतलब गठबंधन किसी के साथ भी हो सरकार में सीएम वहीं बनेगें प्रशांत किशोर ने आगे क्या कहा सुनिए इस वीडियो में....

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link