प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और BJP को दी चुनौती; कहा- `दम है तो ये करके दिखाओ`
Mar 20, 2024, 19:57 PM IST
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करके बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर तंज कसा, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को खुद ही नहीं पता कि वो अभी कहा खड़े हैं और दस दिन के बाद कहां खड़े रहेगें. पिछले सात महीने से आप लोग जब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार और INDIA गठबंधन का संयोजक बना रहे थे तब ही मैंने कहा था कि नीतीश कुमार भागने वाले हैं, और खिड़की खोल के बैठे हैं भाजपा के लिए. अगर ये नहीं भागेंगे तो इनको पांच सीट से ज़्यादा नहीं मिलेगा. जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आया ये बीजेपी में चले गए. अब भाजपा की मदद से कुछ सीट जीत भी जाएंगे, जीतने के बाद फिर बादशाह बनने लगेंगे.