Laraib Hashmi: लारेब हाशमी के चाचा ने किया बड़ा खुलासा, कहा सिर्फ इस वजह से नहीं है 10 सालों से कोई रिश्ता!
Nov 30, 2023, 16:51 PM IST
Prayagraj Bus Conductor Case: यूपी के प्रयागराज का रहने वाला लारेब हाशमी ने कुछ दिन पहले एक बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला किया था, इसके बाद उसने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह धार्मिक नारेबाजी करते नजर आ रहा था. लारेब ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. ऐसे में अब लारेब हाशमी के चाचा मोहम्मद अली ने पूरी घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि लारेब ने जो किया वह गलत है, और इस जुर्म के लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मोहम्मद अली ने कहा कि लारेब हाशमी के पिता से संपत्ति विवाद के चलते पिछले दस सालों से कोई रिश्ता नहीं है.