President Elect Oath: आखिर क्यों 25 जुलाई को ही देश के राष्ट्रपति लेते हैं शपथ?

Jul 25, 2022, 10:29 AM IST

President Election: Why President of the country takes oath only on 25th July? भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेने वाली द्रौपदी मुर्मू ने भी शपथ लेने के लिए वहीं तारीख चुनी है जो उनसे पहले 9 और राष्ट्रपति ने चुना था, और वह तारीख है 25 जुलाई लेकिन जब से यह खबर लोगों के सामने आई है, कि आखिर द्रौपदी मुर्मू ने इस तारीख को क्यों चुना तब से लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर राष्ट्रपति क्यों 25 जुलाई की तारीख को ही शपथ लेते हैं. 25 जुलाई 1977 को देश के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने शपथ ग्रहण की थी. उसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी रहा. द्रौपदी मुर्मू इस परंपरा को बरकरार रखनी वाली देश की 10वीं राष्ट्रपति होंगी जिन्हें कल यानि 25 जुलाई 2022 को चीफ जस्टीस ऑफ इंडिया एन. वी. रमण राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link