Delhi: इंडियन इस्लामिक सेंटर कल्चर के सद्र का बयान, भारत-सऊदी के रिश्तों के बारे में कही बड़ी बात
Jul 11, 2023, 20:56 PM IST
Delhi: इंडियन इस्लामिक सेंटर कल्चर के सद्र सिराजुद्दीन कुरैशी ने भारत और सऊदी के रिश्तों के बारे में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और साऊदी के बीच के रिश्तें सदियों पूराने हैं. देखें रिपोर्ट