presidential election: असम में शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ राष्ट्रपति चुनाव !
Jul 18, 2022, 19:02 PM IST
Presidential election: Presidential election ends peacefully in Assam! पूरे देश के साथ-साथ आज असम में भी राष्ट्रपति चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ .इसी बीच असम के विधानसभा में मतदान के दौरान एआईयूडीएफ और कांग्रेस ने एक दूसरे पर पलटवार किया. एआईयूडीएफ के विधायक करीमुद्दीन बरर्भुइया ने कांग्रेस को टारगेट करते हुए कहा कि कांग्रेस के 20 विधायकों का मतदान द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में किया है.वहीं कांग्रेस के तरफ से भी कहा गया था कि एआईयूडीएफ के तरफ से भी मतदान द्रौपदी मुर्मू को किया गया है.