Video: सोने-चांदी की कीमत पर मिलता है लातूर में गधी का दूध, कीमत जानकर हो जाएगा दिमाग खराब!
Nov 24, 2023, 11:53 AM IST
Price of Donkey Milk: महाराष्ट्र के लातूर में एक महिला गधी का दूध बेचती है. दूध की कीमत है 20 हजार रुपये लीटर. ऐसा दावा किया जाता है कि गधी के दूध से खांसी, कफ और निमोनिया जैसी बीमारियों का ईलाज होता है. गधी के दूध से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. गधी का दूध शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों को दिया जाता है. ये सभी दावे दूध बेचने वाले व्यापारी करते हैं.देखें वीडियो