Pride Month: लेस्बियन कौन लोग होते हैं, इस शब्द का अविष्कार किसने और कब किया?
Jun 25, 2022, 19:18 PM IST
Pride Month: प्यार में न ही जाति, न रंग, न उम्र, न धर्म और न ही जेंडर देखा जाता है. जैसे लड़के का लड़की से प्यार हो सकता है वैसे ही लड़के का लड़के से और लड़की का लड़की से भी हो सकता है. लेकिन हमारी सोसाइटी ने अब तक ऐसे रिश्ते को स्वीकार नहीं किया हैं जबकि सरकार ने ऐसे रिश्ते को लीगल दिया है. लेकिन क्या आपको पता है की लेस्बियन किसे कहते हैं, इस शब्द का अविष्कार कब और किसने किया था. पहले लेस्बियन कपल कौन थे. जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.