पीएम बनने के बाद पहली बार भारत पहुंचे ऋषि सुनक, अश्विनी कुमार चौबे ने किया स्वागत!
Sep 08, 2023, 16:07 PM IST
Rishi Sunak in New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में G-20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी दिल्ली पहुंच गए हैं. उनके साथ पत्नी अक्षिता भी नजर आईं. उन्हें उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एयरपोर्ट में उनका स्वागत किया. उनसे पहले बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना नई दिल्ली पहुंच चुकी थी. उन्हें G-20 के लिए मेहमान के तौर पर बुलाया गया है.