पति को रावण मानकर बनाया पुतला और कर दिया वध, 14 साल से कर रही है वनवास!
Hamirpur Crime: हमीरपुर के मुस्करा कस्बे में एक महिला ने अपने पति, ननद और सास-ससुर के फोटो का पुतला बनाकर उसे आग के हवाले कर दिया. महिला का कहना है कि उसका पति किसी रावण के कम नहीं इसलिए वह दशहरे के दिन रावण की जगह अपने ससुरालवालों के पुतले को आग लगा रही है. महिला का नाम प्रियंका है, जिसके पति ने किसी और महिला के लिए उसे घर से निकाल दिया और अब वह जयपुर में हास्टल में काम करके जिंदगी गुजार रही है. जानें क्या है पूरा मामला