राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला नेताओं पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, कह दी बड़ी बात!

मो0 अल्ताफ अली Sep 18, 2024, 12:32 PM IST

Priyanka Chaturvedi: बुलढाणा से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि "जिस तरीके से बयानबाज़ी आ रही है, भाजपा के नेता कहते हैं कि अगर राहुल गांधी अपनी ज़ुबान पर नियंत्रण नहीं करते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. एक हैं रवनीत सिंह बिट्टू जो कहते हैं वे आतंकवादी हैं. रवनीत बिट्टू भूल जाते हैं कि उनकी दादी या उनके पिता की मौत आतंकवादी के कारण ही हुई थी. इसके बाद संजय गायकवाड़, जिन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ज़ुबान काट देनी चाहिए. भाजपा की सोच इतनी गिर चुकी है. विपक्ष के नेता के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं लेकिन ये मनभेद और जहर घोलने का काम, धमकी दी जा रही है, अगर भाजपा इनपर कार्रवाई नहीं करती है तो यह दर्शाएगा कि वे ऐसे बयानों को बढ़ावा दे रहे हैं."

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link