SKUAST University News: महिला छात्रा से छेड़खानी के मामले में प्रोफेसर हुआ निष्कासित!
Dec 04, 2022, 12:24 PM IST
Srinagar News: श्रीनगर के SKUAST यूनिवर्सिटी का एक मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने एक महिला छात्रा से जबरदस्ती करने की कोशिश की. उसके बाद SKUAST वदुरा कॉलेज ने कार्यवाही करते हुए प्रोफ़ेसर को पद से हटा दिया है. प्रोफ़ेसर का नाम मुश्ताक अहमद डर बताया जा रहा है. इस मामले के कारण कॉलेज में छात्राओं का जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है. छात्रा प्रोफ़ेसर को हिरासत में देने की मांग कर रहे हैं. देखें वीडियो