Video: लोकगायिका गीता रबारी ने दी प्रस्तुति, गौशाला के नाम पर उड़े करोड़ों रुपये
Apr 10, 2023, 13:15 PM IST
गुजरात के कच्छ में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें लोकगायिका गीता रबारी अपना प्रोग्राम पेश किया. प्रोग्राम के दौरान रबारी पर रुपयों की बारिश हो गई. ये प्रोग्राम गौशाला के अबोल जीव के लाभ के लिए आयोजित किया गया था. गीता रबारी के आस पास 4 करोड़ 50 लाख रुपए उड़े. इन रुपयों को गौशाला के हित में लगाया जाएगा.