ताजनगरी में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया 7 महिलाओं को अरेस्ट!
Dec 31, 2022, 19:33 PM IST
Agra News/Shakil Ahmad: ताजनगरी आगरा में स्पा के नाम से जिस्मफरोशी को अंजाम दिया जा रहा था. स्पा की आड़ में देशी और विदेशी युवतियों से जिस्मफरोशी कराई जा रही थी. थाना ताजगंज पुलिस ने जिस्मफरोशी की सूचना पर छापामारी कर के 8 पुरुषों और 7 महिलाओं को अरेस्ट किया है. इनमें से 5 महिलाएं विदेशी हैं. पुलिस उपायुक्त नगर विकास कुमार के मुताबिक, थाना ताजगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहाबाद रोड स्थित रीवा नाम के स्पा पर सैक्स रैकेट चल रहा है. रीवा स्पा पर देहव्यापार की जानकरी मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. उसमें थाईलैंड, वर्मा सहित कई देसी युवतियां भी शामिल हैं, पुलिस ने सेक्स रैकेट पर जो कार्रवाई की है, उसमें 8 पुरुष और 7 युवतियां हैं. इनमे 2 संचालक हैं तो 4 कस्टमर है. पकड़ी गई युवतियों में 3 थाइलैंड की, 2 म्यामार और 2 नॉर्थ ईस्ट की है. विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा आई थी जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद कबूला कि वह ज्यादा पैसे कमाने के चलते जिस्मफरोशी के धंधे में आए और वह काफी समय से यहां रहकर जिस्मफरोशी कर रही है.