`पंजाब पुलिस सरदारां दे...` गाने पर महिलाकर्मी का जबरदस्त डांस वायरल, देखिए VIDEO
Jan 17, 2021, 14:21 PM IST
कहते हैं कि खुसी किसी उम्र किसी ओहदे की मोहताज नहीं होती. एक ऐसा ही वाडियो महिला पुलिस कर्मी का वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोहड़ी के मौके पर रखे गए एक प्रोग्राम में अमृतसर की महिला पुलिस लाइन में तैनान यह पुलिसकर्मी ने परफॉर्मेंस की थी. आप भी देखिए VIDEO