Video: पुष्पा फिल्म के गाने पर Baby Girl ने किया ऐसा डांस, सामंथा भी हो गई फेल!
Jun 04, 2023, 14:42 PM IST
Video: फिल्म पुष्पा का गाना Oo Antava Oo Oo Antava गाना को लोगों ने काफी पसंद किया है. उस गाने पर लोगों ने कई सारी रिल्स भी बनाई है. ऐसे में एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इसी गाने पर Oo Antava Oo Oo Antava पर डांस कर रही है. डांस को देख वहां मौजूद लोग काफी हैरान हो गए. लोगों ने बच्ची के डांस की काफी तारीफ की है. देखें वीडियो