Road Safety Week: चलती कार की सनरूफ से सिर निकालना पड़ सकता है भारी, खानी पड़ेगी इतने साल जेल की हवा!

Sun, 14 Jan 2024-7:45 pm,

Road Safety Week: आपने कई बार फिल्मों में देखा होगा कि हीरो-हिरोईन चलती गाड़ियों के सनरूफ से बाहर निकलकर स्टाइल मारते हैं. उनको ऐसा करते देख आपके और मेरे जैसे लोग भी उनको कॉपी करने की कोशिश करते हैं, और सनरूफ से बाहर निकलकर मौसम का मजा लेता हैं.लेकिन शायद आपको पता नहीं कि ये एक ILLEGAL और जानलेवा काम है और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (F) के तहत आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. इस क्राइम के लिए आपको 2 साल की जेल और 2000 रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है. अगर इन चीजों को हटा दें तो गाड़ियों के सनरूफ से बाहर निकालना आपकी जान के लिए भी खतरनाक है. इसलिए असल जिंदगी में फिल्मी स्टंट ना करें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link