Video: जवानी में पहलवानी का शौक रखने वाले मंत्री गोपाल भार्गव को आज भी पसंद है मुगदर घुमाना!
Aug 09, 2023, 09:28 AM IST
Gopal Bhargava: मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव इन दिनों कुछ अलग ही अंदाज़ में नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले मुहर्रम के मौके पर निकलने वाली ताजिया जुलूस में भार्गव तलवारबाजी करते दिखे थे लोग ये भूल भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर उनका नया अंदाज़ जमकर वायरल हो रहा है. इस बार गोपाल भार्गव एक जिम में हैं और बाकायदा पुराने तौर-तरीकों से कसरत कर रहे हैं. वह पहलवानों द्वारा घुमाए जाने वाले मुगदर को घुमा रहे हैं. पुराने अखाड़ा परंपरा का शस्त्र मुगदर कला काफी प्रचलित रही है और आधुनिक जिम और उपकरणों ने इन्हें विलुप्त कर दिया है, लेकिन अपने जमाने में पहलवानी का शौक रखने वाले मंत्री भार्गव के जहन से मुगदर का प्रेम कम नहीं हुआ इसलिए अपने गृहनगर गढ़ाकोटा में बने जिम में वो अखाड़ों के पुराने शस्त्र भी रखे हैं और सोमवार को वो जिम गए तो खुद को रोक नहीं पाए और दोनों हाथों में मुगदर लेकर उन्होंने काफी देर तक करतब किया.