जिस सियार के आतंक से परेशान हैं यूपी-बिहार के लोग, अजगर ने किया उसका नास्ता!
Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के दमोह जिले में जंगली सियार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. सियार कई लोगों को अब तक घायल कर चुका है. लेकिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विशाल अजगर ने एक सियार को जिंदा निगल लिया है. इस खबर को सुनकर तमाम लोग अजगर को देखने पहुंचे. देश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से लगे तेंदुखेडा ब्लाक के भोंडी माल गांव के एक खेत में सुबह-सुबह किसान ने एक बड़ा सा अजगर देखा और जब उसके करीब गया तो देखकर उसके होश उड़ गए. देखें वीडियो