पुलवामा हमले के जांबाज शहीदों की शान में शानदार कव्वाली, देखिए Zee Salaam की खास पेशकश
Feb 14, 2021, 01:56 AM IST
पुलवामा हमले के दो साल मुकम्मल हो गए हैं लेकिन अभी भी लोगों ज़हन में उस हमले के ज़ख्म ताज़ा है. आज इस मौके पर हम आपको कव्वाली सुनाने जा रहे हैं. जो उन शहीदों की शान में श्रद्धांजलि है, जो उस बुज़दिलाना हमले में शहीद हुए.