Bihar: बिहार के माफिया आनंद मोहन की रिहाई पर उठ रहे सवाल, IAS कृष्णैया की बेटी ने फैसला वापस लेने की लगाई गुहार
Apr 28, 2023, 10:56 AM IST
Anand Mohan News: बिहार में गोलापगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया के कत्ल के मुजरिम दबंग लीडर आनंद मोहम सिंह की 15 साल बाद रिहाई हो गई. लेकिन फिल्हाल उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. कल यानी 27 अप्रैल को सहरसा जेल से रिहा किया गया, जिसके बाद उनकी रिहाई की टाइमिंग पर भी कई सवाल उठने लगे हैं. आनंद मोहन की रिहाई पर IAS जी कृष्णैया की बेटी ने सीएम नीती कुमार से फैसला बदलने की गुहार लगाई है. देखें रिपोर्ट