West Bengal: Howrah हादसे के बाद ममता सरकार पर उठे सवाल, TMC लीडर ने BJP को बताया जिम्मेदार
Apr 01, 2023, 14:42 PM IST
West Bengal Violence: रामनवमी के मौके पर हावड़ा में हुए हिंसा को लेकर रियासत के गवर्नर सी.वी.आनंद बोस ने कड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है. इसी बीच टी.एम.सी. लीडर अभिषेक बनर्जी मौजूदा हालात के लिए बी.जे.पी को जिम्मेदार ठहराते हुए सनसनी खैद इल्जाम लगा रहे है. देखें रिपोर्ट