Waseem Rizvi के घर के बाहर लोगों ने जमा होकर पढ़ा, देखिए VIDEO
Mar 13, 2021, 15:38 PM IST
वसीम रिजवी के ज़रिए कुरान पाक की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई PIL के खिलाफ देश भर के मुसलमानों में गम और गुस्सा है. इसके खिलाफ भारतीय इंसानियत फोरम के अध्यक्ष जीशान खान और उनके कुछ साथियों वसीम रिजवी के घर के बाहर इकट्ठा हुए और वहां बैठकर उन्होंने कुरान पढ़ा. देखिए VIDEO