Quran Recitation: कुरान शरीफ सिखाती इस टीचर की आवाज के मुरीद हो जाएंगे आप
Quran Recitation: कुरान की तिलावत करना काफी सुकूनदेह माना जाता है. इसे पढ़ने के लिए इंसान के पास सही तलप्फुज (Pronunciation) का होना बेहद जरूरी है. सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह कुरान शरीफ की एक आयत की पढ़कर बच्चों को सिखा रही है. इस टीचर की आवाज और पढ़ने का अंदाज इतना बेहतरीन है कि लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है.