Rabindranath Tagore: रवींद्रनाथ टैगोर ने 3 मुल्कों को दिया राष्ट्रगान!
Aug 08, 2022, 12:36 PM IST
Rabindranath Tagore: भारत आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. जिसको लेकर कई तरह की तक़रीबात मुनाक़िद की जा रही है. हर हिंदुस्तानी पुरजोश नज़र आ रहा है. ये जोश तब और भी बढ़ जाता है जब हम अपना राष्ट्रगान गाते है. लेकिन क्या आप जानते है कि भारत के राष्ट्रगान की रचना करने वाले रवींद्रनाथ टैगोर ने 3 मुल्कों को राष्ट्रगान दिया. वो तीन देश कौन है जानने के लिए देखें वीडियो