Rahe Najat: जानिए क्या हैं इस्लाम में पड़ोसियों के हुकूक, देखें VIDEO
Mar 15, 2021, 18:44 PM IST
जब इंसान समाज में रहता है तो उसको परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ और लोग भी मिलते हैं. जिनसे उसका रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ न कुछ काम पड़ता ही रहता है. इनमें सबसे अहम हैं हमारे पड़ौसी. हमारे पड़ौसियों के हम पर क्या हक हैं? आज हम इस्लाम की रौशनी में इस सवाल का जवाब देंगे. देखिए हमारा खास प्रोग्राम राहे निजात में (Rahe Najat).