Video: राहुल गांधी ने दिया`भारत जोड़ो न्याय यात्रा`का पहला भाषण, पीएम के `मन की बात` पर कसा तंज!
Jan 14, 2024, 20:00 PM IST
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'की शुरुआत कर चुके हैं. उन्होंने मणिपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा में सुबह 6 बजे शुरू करते थे और शाम 7 बजे तक चलते थे, आखिर में हमारा शाम को 20-25 मिनट का एक भाषण होता था, लेकिन 7-8 घंटे हम आपकी बात सुनते थे. यही इस यात्रा का लक्ष्य है, हम आपको अपने मन की बात नहीं बताना चाहते. हम आपकी बात सुनना चाहते हैं, आपके दर्द को समझना चाहते हैं."