rahul gandhi office: राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़
Jun 24, 2022, 19:38 PM IST
rahul gandhi office: vandalism in rahul gandhi's office केरल: वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की. भारतीय युवा कांग्रेस ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय की दीवार पर चढ़कर "गुंडों ने एसएफआई के झंडे फाड़े" और उसे तोड़ दिया.