पीएम के `परमात्मा` वाले बयान पर राहुल गांधी का हमला, अडानी को लेकर दिया बड़ा बयान!
Rahul Gandhi on PM Modi: उत्तर प्रदेश के देवरिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "बाकी सभी लोग बायोलॉजिकल हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं हैं. उन्हें 'परमात्मा' ने अंबानी और अडानी की मदद के लिए भेजा है लेकिन 'परमात्मा' ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद के लिए नहीं भेजा है. ये कैसे 'परमात्मा' हैं? ये नरेंद्र मोदी जी वाले 'परमात्मा हैं'."