राहुल गांधी का तोहफा पाकर खुशी से झूम उठा मिथुन, कुछ दिन पहले बनाया था बाल-दाढ़ी!
Rahul Gandhi : लोकसभा चुनाव के वक्त जिस नाई के पास राहुल गांधी ने बाल-दाढ़ी बनवाई थी. उसे राहुल गांधी ने बेहतरीन तोहफा भेजा है. तोहफे में दो हेयर कटिंग चेयर, एक शैम्पूइंग चेयर और एक इन्वर्टर की बैटरी शामिल है. रायबरेली के उस नाई का नाम मिथुन है. तोहफा पाकर मिथुन काफी खुश है, और वह राहुल गांधी का एहसान मान रहे हैं कि उनकी वजह से उसके दुकान पर ग्राहकों की संख्या तीन गुणा तक बढ़ गई है. देखें वीडियो