Rahul Gandhi: रिटायर्ड फौजी किसान को पुलिस ने मारी आंख में गोली, राहुल गांधी ने की फोन पर बात!
Feb 14, 2024, 21:30 PM IST
Rahul Gandhi Talking Farmers: किसान आंदोलन का एक दूसरा दिन है. अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस लगातार किसानों पर आंसू गैस के गोले, और रबर बुलेट का इस्तेमाल भी कर रही है. पुलिस के इस हमले में कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं एक किसान को गंभीर चोटें भी आईं हैं. इस किसान का नाम गुरमीत सिंह है, और ये एक रिटायर्ड फौजी भी रह चुके हैं. रिटायर्ड फौजी गुरमीत सिंह 17 साल देश की सेवा करने के बाद अब किसानों को उनका हक दिलाने के लिए लड़ रहा है. गुरमीत सिंह से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फोन पर बात की और उनका हालचाल लिया, देखें वीडियो