Rahul Gandhi: यूपी पहुंचकर राहुल गांधी बने मोची, रामचेत से ट्रेनिंग लेकर की जूते की मरम्मत!
Rahul Gandi UP Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तरप्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वह यूपी के सुल्तानपुर पहुंचे, जहां वह एक मोची की तरह जूते की मरम्मत करते नजर आए. राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के एक मोची रामचेत से मुलाकात की और उसकी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश की. रामचेत ने राहुल गांधी से कहा कि "हम पूंजी से काफी कमजोर हैं, हमारी थोड़ी मदद कीजिए"