Raids On Terrorist Hideouts: जम्मू कश्मीर के पुंछ में दहशतगर्दों के ठिकानों पर हुई छापे मारी, भारी तादाद में मिले हथियार
Jan 16, 2023, 10:21 AM IST
Poonch News: जम्मू कश्मीर के पुंछ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुरनकोट सेक्टर के सिंदारा गांव में फौज ने दहशतगर्दों के ठिकानों का पर्दाफाश किया है, जहां उन्हें भारी तादाद में हथियार मिले हैं. इलाके से 3 AK-47 राइफल, 3 AK-47 की मैगजीन और 28 गोली मिली हैं. देखें रिपोर्ट