Odisha Rail Tragedy: रो पड़े रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कहा, `हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई...`
Jun 05, 2023, 10:28 AM IST
Odisha Rail Tragedy: शुक्रवार को हुए बालासोर हादसे के बाद की स्थिती को धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया बात करते हुए बताया कि पटरी पर गांडियां चलना शुरु हो चुकी है. इस बीच बात करते हुए अश्विनी वैष्णव रो पड़े और कहा कि "जिन परिवारों के लोग खो गए हैं उनको जल्द-से-जल्द उनके परिवारजन तक पहुंचाना है. यह हमारा दायित्व है जो अभी खत्म नहीं हुआ है." देखें वीडियो