रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया भारत का पहला `वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज` का वीडियो!

Dec 29, 2022, 16:11 PM IST

India's first Vertical Lift Railway Sea Bridge: भारत के लोगों के लिए यातायात का सबसे आसान साधन 'रेलवे' अब इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखवाने जा रही है. क्योंकि जिस वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज इंतेजार सभी को था, उसका 80 फीसद काम पूरा हो चुका है और उसका एक वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया है. ये भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज होगा जो कि भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से जोड़ेगा. इस ब्रिज का नाम पमबन ब्रिज है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link