Indian Railways: मात्र 6 रुपये नहीं लौटाना रेलवे टिकट बुकिंग क्लर्क को पड़ा भारी, गई नौकरी!
Aug 16, 2023, 12:28 PM IST
Railway Ticket Booking: अक्सर जब आप सफर करते हैं तो खुल्ले पैसों की दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ता है. ऐसे में या तो आप पैसे छोड़ देते हैं या फिर रिक्शावाला समझौता कर लेता है, लेकिन एक केस ऐसा है जहां मात्र 6 रुपये के लिए रेलवे टिकट बुकिंग क्लर्क को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, दरअसल उस क्लर्क ने एक शख्स का टिकट काटने के बाद 6 रुपये खुल्ले पैसे उसे वापस नहीं किए, जिसके बाद उस शख्स ने केस कर दिया और मामला मुम्बई हाईकार्ट तक पहुंच गया है. जहां हाई कार्ट ने भी क्लर्क को राहत देने से मना कर दिया