Ashwini Vaishnaw: हादसे का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जताया अफसोस, किया मुआवजे का ऐलान!
Jun 03, 2023, 10:14 AM IST
Ashwini Vaishnaw Coromandel Express Accident: ओडिशा में भयानक रेल हादसे की खबर सुनकर तमाम देशवासियों दुखी है. वहीं तमाम नेताओं ने भी ट्वीटर के जरिए अपने संवेदनाएं व्यक्त किया है. ऐसे में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह-सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायज़ा लिया, वह ट्रेन के ऊपर चढ़कर एक्सीडेट के बारे में जानने की कोशिश की, वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना की खबर सुन मैं काफी विचलित हूं, मैं घटना में मरने वाली के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं. साथ ही मुआवजे का ऐलान भी रेल मंत्रालय की तरफ से हो गया है.