Video: बारिश का पानी चेहरे के लिए हो सकता है वरदान
Wed, 27 Jul 2022-10:42 am,
Behenchara: कभी आपने सोचा है कि गर्मी के बाद ही बारिश क्यों आती है? कुदरत के इस फैसले की वजह क्या है? दरअसल इसकी अहम वजह यह है कि गर्मी में होने वाली सारी बीमारियां बारिश के पानी से खत्म हो जाती हैं. बारिश का पानी स्किन, बाल, फोड़े-फुंसी, घमौरियों को ठीक करने से लेकर हार्मोन्स को भी बैलेंस करने में मदद करता है. इसके अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर को नॉरमल रखने के साथ-साथ दिल की बीमारियों से भी निजात दिलाता है. इसलिए आज के वीडियो में मैं आपको बारिश में भीगने की सलाह दूंगी. देखें पूरी वीडियो.