Ashok Gehlot 72th Birthday: राजनीति से पहले जादूगरी करते थे अशोक गहलोत, आज मना रहे हैं अपना 72वां जन्मदिन
May 03, 2023, 14:14 PM IST
Happy Birthday Ashok Gehlot: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का आज जन्मदिन है. वे आज अपना 72वां जन्मदिन बना रहे हैं. गहलोत के का जन्म 1951 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. उनके पिता जादूगर थे और गहलोत ने भी शुरुआत में जादूगरी की है. लेकिन उन्होंने छात्र जीवन से ही सियासी पारी का आगाज कर दिया था. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पी.वी.नरसिम्हा जैसे राजनेताओं के साथ गरलोत ने काम किया है और फिर वे राजस्थान के मुख्यमंत्री बने. अशोक गहलोत तीसरी बार राजस्थान के मुख्मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. देखें रिपोर्ट