Bhajan Lal Sharma: सीएम चुने जाने के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र से भजनलाल शर्मा ने की मुलाकात, साथ में नजर आईं वसुंधरा राजे!
Dec 12, 2023, 19:59 PM IST
Bhajan Lal Sharma: राजस्थान में सीएम पद की घोषणा हो गई है. बीजेपी ने राजस्थान के लिए भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के तौर पर मनोनीत किया है. वहीं दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है. इस बात की पुष्टि मीडिया के सामने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इसके बाद मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात और राजस्थान में सरकार बनाने का दावा पेश किया.