भारत की दीपिका, कुवैत जाकर बनी नजीरा, इस्लाम अपनाने के पीछे पति और ससूर जिम्मेदार!
Aug 20, 2023, 11:30 AM IST
Rajasthan: डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के भेमई गांव की दीपिका अपने 2 मासूम बच्चों को छोड़कर समुदाय विशेष के प्रेमी के साथ कुवैत भाग गई थी. इधर डेढ़ महीने बाद अब दीपिका का 4.59 मिनट का एक टिकटोक वीडियो वायरल हुआ है. विडियो में डूंगरपुर की दीपिका खुद को नजीरा बता रही है. वही वीडियो में इस्लाम कबूलने का भी जिक्र किया है. दीपिका ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ससुराल के लोगों पर टॉर्चर करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. वही पति और उसके परिवार के लोगों को पता होने के बाद भी उसे मदद नहीं करने की बात कही है. हालाकि ये आरोप कितने सही है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.