Video: Shakira गाने पर झूमी राजस्थान की शकीरा, दुबई में मस्ती कर रहीं गोरी नागोरी
May 06, 2023, 10:11 AM IST
Gori Nagori in Dubai: राजस्थान की शकीरा कही जाने वाली गोरी नागोरी आज कल दुबई में घूम रही है. वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर दुबई के वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है, जिसमें वे Shakira गाने पर डांस करते नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक वन पीस पहनी है. गोरी काफी खूबसूरत लग रही है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो