Rajasthan: राजस्थान का एक ऐसा परिवार जिसमें सभी भाई-बहन है जज, लोगों ने नाम दिया जजों का परिवार!
Apr 11, 2023, 22:21 PM IST
Rajasthan Judge Family: बचपन से हर किसी का सपना होता है कि वह बड़ा होकर एक बेहतर इंसान बनेगा और किसी एक फिल्ड में अपना नाम रौशन करेगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक ही परिवार के 5 सगे भाई-बहन ने एक ही प्रोफेशन को चुना और उसने सभी ने महारत हासिल कर ली, शायद नहीं लेकिन ऐसा हुआ है. ये राजस्थान के अलवर के रहने वाले एक परिवार की कहानी है, जिसमें पांच सगे भाई बहन अलग अलग कोर्ट में जज बन गए. लोग अब इसे जजों का परिवार के नाम से जानने लगे हैं