Rajasthan: युवक की ईमानदारी देख पुलिस भी हुई हैरान, कहा तुमने राम के नाम की इज्जत रख ली!
Jan 24, 2024, 20:20 PM IST
Rajasthan: बाड़मेर के बूठ जेतमाल के रहने वाले रुक्मण राम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. रुक्मण अपने गांव से खरीदारी करने बाड़मेर शहर आया था. जहां उसे एटीएम के बाहर ₹5000 रुपये मिले. रुक्मण राम पैसा अपने पास रखने की बजाय पुलिस के पास गया और उस पैसे को पुलिसवाले को सौंप दिया. पुलिस शख्स की ईमानदारी देख काफी हैरान हुई. पुलिस ने शख्स का आभार भी जताया. देखें वीडियो