Snake Video: लालच में अजगर ने निगल लिया पूरा बत्तख, जान बचाने के लिए करनी पड़ी उल्टी!
Jul 17, 2023, 09:49 AM IST
Snake Eat Duck in Rajasthan: बांसवाड़ा शहर में बोहरा समाज की प्रसिद्ध अब्दुल्लाह पीर दरगाह परिसर मे बने पक्षियों के पिंजरे में अजगर आ जाने से हड़कंप मंच गया. अजगर ने पिंजरे में एक बत्तख का शिकार किया, अजगर दिखाई देने के बाद बड़ी संख्या में समाज के लोग दरगाह परिसर पहुंचे. समाज के लोगों ने जब अजगर को पिंजरे से बाहर निकाला तो अजगर ने बत्तख निगला था उसे बाहर निकाला बाद में वन विभाग को इसकी सूचना दी जिस पर टीम भी मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया.