Video: ज़री के कारीगरों की खस्ता हालत, मेहनताना इतनी कि घर चलाना हुआ मुश्किल!
Mar 16, 2024, 19:53 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान के ज़रदोज़ी का काम पूरी दुनिया में मशहूर है. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ज़रदोज़ी के काम को सराहा जाता है. ज़रदोज़ी का काम शादियों के कपड़ों में ज्यादा हो जाती है. ज़रदोज़ी के कारीगरों को इस काम में काफी मेहनत भी लगती है लेकिन उनको इसका सही मेहनताना नहीं मिलता है. कारीगरों का कहना है कि अब इस काम से घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.अजमेर के कारीगरों द्वारा बनाया गए डिजाइन को ईरान, इराक, पाकिस्तान समेत दीगर मुल्कों की सूफी दरगाहों पर पेश किया जाता है.