106 दिनों से जारी है यूनियन की हड़ताल, ढुलाई दर बढ़ाने की मांग को लेकर सड़कों पर बैठे कर्मचारी!
Dec 07, 2023, 12:53 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड की लाइमस्टोन इकाई जैसलमेर में विगत 4 माह से लाइमस्टोन परिवहन एवं रेलवे वैगन में लोडिंग का कार्य ठप्प सा पड़ा है, जिसकी वजह से आरएसएमएम, रेलवे एवं राज्य सरकार को करीब 600 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो चुका है. मजदूरों को आरोप है कि कंपनी के उच्च प्रबंध का ठेकेदार के साथ मिलीभगत के कारण कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.इसको लेकर तमाम मजदूर कंपनी के खिलाफ सड़कों पर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं. इस हड़ताल को आज लगभग 106 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन कोई भी मजदूरों की बात नहीं सुन रहा है.