Rajnath Singh: मांस-मछली खाने पर लालू यादव पर क्यों भड़के राजनाथ सिंह, जानें वजह!
Rajnath Singh in Bihar: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "आप नवरात्रि के पर्व पर मछली खाते हो, आप इससे क्या संदेश देना चाहते हैं?. आपको कुछ भी खाना हो, खाओ लेकिन दिखाने की जरूरत क्या?. मैं लालू यादव से कहूंगा कि ऐसे लोगों को संभालिए. ऐसा लगता है कि ये 'राजनीति' शब्द अपना अर्थ भी खो बैठा है और अपना भाव भी खो बैठा है. RJD कहती है कि हम बड़े पिछड़ों के पक्षघर हैं? सच्चाई ये है कि ये पिछड़ों के दुश्मन हैं."